निरसा विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण ठंग से सम्पन्न हो गया, मतदान का प्रतिशत 66 % रहा

रिपोर्ट  - बी के सिंह

निरसा :- निरसा विधानसभा में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण ठंग से सम्पन्न हो गया. निरसा विधानसभा में मतदान 66 प्रतिशत रहा. मतदान में मतदाता जागरूकता का नतीजा रहा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है. सुबह सात बजे से मतदाता मतदान करने अपने अपने बूथ पर पहुंचने लगे थे, हलाकि मतदान धीमी रही ग्यारह बजे से मतदान में तेजी आई. भागाबांध  बूथ न0 23 पर मतदान में विशेष कर महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. जोगीतोपा एवम रँगामाटी बूथ पर मतदाता औऱ पुलिस के बीच इस बात को लेकर झड़प हो गई  की एक मतदाता आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर मतदान केंद्र पहुंच गया. चुनाव पदाधिकारी ने मूल प्रमाण पत्र लेकर आने को कहा, वंहा मतदान कर्मी उलझ गए. लोंगों ने पत्थर चलना सुरु किया तो पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया. बाद में निरसा थाना प्रभारी सह निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह ने मामले को शांत कराया. मतदान कर्मियों के रहने खाने की ब्यवस्था प्रशासन की मुकम्मल ब्यवस्था की गई थी.   विकलांगों के लिये ह्वील चेयर की  ब्यवस्था की गई थी. मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस गस्त पर देखे गये. चुनाव ऑब्जरभर दीपंकर सिन्हा ने मीडिया को बताया कि निरसा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ.   कुल मिलाकर मतदान शांति पूर्ण रहा.